दिग्विजय  ने दिल्ली हिंसा के लिए पुलिस और शाह के अधिकारी को जिम्मेदार बताया 

देवास
 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुए किसानों (Kisan Tractor March) व अन्य प्रदर्शनकारियों के उपद्रव के लिए पुलिस को ही जिम्मेदार बताया है. दिग्विजय ने कहा कि पुलिस ने हिंसक रूप अपनाया है. किसान तो शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. दिग्विजय ने कहा कि वहां के किसान नेताओं व यूनियन वालों ने बिना आईडी कार्ड वाले 15 शासकीय कर्मचारियों को पकड़ा, ये कौन लोग थे, इसको लेकर खुलासा किया जाना चाहिए. गाजीपुर का रूट पुलिस ने जानबूझकर बदला, इसलिए गड़बड़ी हुई.झगड़े में 15 लोग पकड़े गए हैं। ये वो लोग हैं, जिनके पास से शासकीय कर्मचारी होने के आईडी कार्ड मिले हैं। उनमें से एक व्यक्ति नरेंद्र मोदी जी के साथ फोटो खिंचवाता है। सांसद और अभिनेता सनी देओल का खास है। ये मेरा आरोप है कि शासन की ओर से हमला प्रायोजित था।

किसानों का बचाव करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. केवल गाजीपुर में पुलिस ने रूट बदला था और वहीं सारा झगड़ा हुआ है और एक किसान को गोली लगी है. दिग्विजय सिंह ने इसे सुनियोजित बताते हुए पुलिस को ही हिंसा का जबाबदार ठहराया है. देवास दौरे पर पहुंचे दिग्वजिय सिंह ने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने किसानों को भड़काने का काम किया, जिसका नतीजा देखने को मिला. पुलिस ने किसानों पर लाठी चलाए और फायरिंग भी की.
 

Source : Agency

1 + 15 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004